रामगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला स्तरीय खनन ट्रांसपोर्ट की बैठक में एक बार फिर अवैध खनन और परिवहन का मुद्दा छाया रहा. शुक्रवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में एसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने भी सभी थाना प्रभारी को अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.
डीएमओ ने दी की गई कार्रवाई की जानकारी
बैठक के दौरान डीएमओ निशांत अभिषेक की ओर से अवैध खनन के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की जानकारी डीसी एवं एसपी को दी गई. चितरपुर प्रखण्ड के भुचुंगडीह क्षेत्र में स्थित अवैध मुहानों में लगी आग की स्थिति पर डीसी की ओर से एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. डीसी ने विगत कुछ समय में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही प्रभावी तरीके से अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अवैध मुहानों को बंद करने के तहत किए गए कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में डीसी ने कहा कि कहीं से भी अवैध मुहानों से खनन होने संबंधित सूचना मिलती है तो त्वरित रूप से कार्रवाई हो. उसे अच्छी तरह बंद कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अवैध मुहानो को डोजरिंग कर बंद करें जीएम
अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए डीसी में सीसीएस के अधिकारियों को भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अवैध मुहानों को डोजरिंग कर बंद करें. सभी प्रक्षेत्र के जीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग करें. एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कार्यों पर विशेष ध्यान देने एवं अवैध मुहानों से किसी भी तरह का कोई भी खनन कार्य न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
अवैध शराब निर्माण पर हो कार्रवाई
बैठक के दौरान डीसी ने अवैध शराब निर्माण को पूरी तरह से बंद करने के लिए पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. अवैध शराब निर्माण स्थलों को पूरी तरह से ध्वस्त करने एवं संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीसी एवं एसपी ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी , जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

CBSE: छूट न जाए मौका, सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए फटाफट कर दें Apply, डिटेल्स यहां

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', चेन्नै में होगी भारी बारिश, छठ पूजा पर यूपी-बिहार में भी दिखेगा असर! IMD ने क्या कहा?

Chhath Puja 2025: जाने छठी मैया से जुड़े छठ महापर्व के व्रत की विधि और इसका महत्व

आखिर क्यों तीसरे वनडे में नहीं खेले नीतीश रेड्डी? जानिए वजह

कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ अपने उस विज्ञापन पर लगाई रोक, जिससे बिगड़ गए थे रिश्ते




