-पाकिस्तान पर प्रधानमंत्री द्वारा पानी रोकने के फैसले को साध्वी ने बताया कठोर व स्वागत योग्य
झांसी, 24 अप्रैल . वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि झांसी पहुंचीं पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का भी समर्थन करते हुए उसे स्वागत योग्य व कठोर बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके थे कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान के पानी पर पलता है.
पूर्व सांसद यहां झांसी के सर्किट हाउस पहुंची थीं. यहां उन्होंने मीडिया से पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर बात की. बोलीं कि ये दुःखद है कि इस कायराना हमले में हमारे नागरिकों को जान गंवानी पड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों की जानों को जाया नहीं होने देंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को हुई हाई लेबल की बैठक में जो निर्णय लिए हैं,वह सही है. प्रधानमंत्री ने पहले भी कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. ऐसे में जो समझौता रोका गया है मैं उस निर्णय का समर्थन और सराहना करती हूं. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानी बंद कर कठोर कदम उठाया है. पाकिस्तान हमारे पानी पर पलता है. उसकी कृषि हमारे पानी पर ही निर्भर है. बोलीं अभी और चीजें सामने आएंगी. मैं प्रधानमंत्री के कदम की सराहना करती हूं.
अब देखते जाइये
साध्वी निरंजन ज्योति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं सुरक्षा में चूक को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. बोलीं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. लोग पहले भी घूमने जाते थे. कोई अचानक से कोई कहीं से आ गया तो किसकी चूक कह सकते हैं. बोलीं कि अब देखते जाइये क्या होता है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं. फिर मिलता है नया जन्म ♩
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआˌ ♩
RCB vs RR: कोहली की 'विराट' पारी से लेकर हेजलवुड के घातक स्पेल तक ये रहे मैच के टॉप 3 मोमेंट्स
आपरेशन कन्वेंशन के तहत हत्या मामले के आरोपित को हुई आजीवन कारावास की सजा
वाराणसी में भवन स्वामियों के लिए ऑनलाइन एनओसी सुविधा की तैयारी तेज