अगली ख़बर
Newszop

महाकाल मंदिर में दीपावली पर्व को लेकर निर्देश जारी: केवल एक फुलझड़ी जलेगी

Send Push

उज्जैन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने दीपावली पर्व को लेकर बुधवार को निर्देश जारी कर दिए हैं. उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी,जिसके लिए व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा.

यह हैं निर्देश– 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व है. महाकाल मंदिर में पूजा के दौरान केवल एक फुलझड़ी जलाई जाएगी.- गर्भगृह,कोटितीर्थ कुण्ड,मंदिर परिक्षेत्र तथा महाकाल महालोक क्षेत्र में किसीप्रकार की आतिशबाजी,पटाखे चलाना,ज्वलनशील पदार्थ जैसे अनार,फुलझड़ी या अन्य आतिशबाजी का परिसर में लाना या उनका प्रयोग करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.- श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे अक्षरश: इस निर्देश का पालन करें.

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें