Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ में सात नक्सली गिरफ्तार, पांच इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Send Push

image

बीजापुर/नारायणपुर, 19 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर एवं बीजापुर जिले से पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.नारायणपुर से तीन और बीजापुर से 4 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. उसूर और जांगला थाना पुलिस की टीम ने ये गिरफ्तारी की है. वहीं कुतुल और इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय रहे पांच नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आज आत्मसमर्पण किया है. इसकी पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है.

आत्मसमर्पित नक्सलियों में से एक दसरी ध्रुव जोन डॉक्टर टीम का डिप्टी कमांडर था और उस पर दो लाख रुपये का इनाम था. जबकि छन्नू गोटा, सीता वडे और सुनीता वडे उर्फ इरपे पर एक एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीनों नक्सली 4 अप्रैल को एक आईईडी विस्फोट में शामिल रहे हैं. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था. वहीं, बीजापुर से गिरफ्तार 4 नक्सलियों में जितेन्द्र कश्यप, छोटू कश्यप, पाण्डू सोढ़ी और लच्छू ताम्बू शामिल है. पुलिस की सतर्कता और खुफिया जानकारी के आधार पर इन्हें दबोचा गया. इनके पास से टिफिन बम, वायर और बैटरी जब्त किए गए हैं. उसूर और जांगला थाना पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की है.

—————–

/ केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now