सागर, 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा में शनिवार को दो पक्षों में विवाद के बाद भीड़ ने दुकान में आग लगा दी. उपद्रवियों ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी. उपद्रव की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी. हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों का पुलिस बल भी बुलाया गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि गांव की एक युवती को वर्ग विशेष का युवक अपने साथ ले गया, जिसको लेकर विवाद गरमाया है. आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है. गांव में तनावपूर्ण हालात हैं. एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.
पथराव के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को पैर में चोट लगी. वहीं एसपी विकास शाहवाल के हाथ के अंगूठे में पत्थर लगा है. दोनों घायल हुए हैं. सानौधा उपद्रव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लव जिहाद और अपनी पहचान छिपाकर बेटियों को गुमराह करने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा. ऐसी गतिविधियां नहीं करने दी जाएंगी.
तोमर
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से चमकेगी इन राशियो की किस्मत
आग से जान बचाने ट्रेन से कूदे, दूसरी ओर से आती ट्रेन ने कर डाले टुकडे-टुकडेः अब तक 11 की मौत ⑅
सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला ⑅