Next Story
Newszop

हंसापुर के दुधिया पानी को देखने लग रहा है सैलानियों का मेला

Send Push

भांडेर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस समय बारिश होने से तालाब, नदियां उफान पर है। जंगल में पहाड़ों ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है। जिनमें से एक भांडेर से 3 किलोमीटर दूर हँसापुर बाँध पर 6 मीटर से अधिक ऊंचाई से गिरते पानी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। बारिश से प्राकृति वातावरण में निखार आ गया है। हँसापुर बाँध में 6 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है। बांध का झरना कैम्पटी फाल की तरह दिखाई देता है। इससे लोग यहां पर आनंद उठाने आते हैं।

हंसापुर बाँध की 6 मीटर ऊंचाई, 51. 48 मीटर चैड़ाई, 400 हेक्टेयर में पानी भरा हुआ है एवं 466 मीटर की पार बनी हुई है कच्ची, इसकी क्षमता 5.031 एमसीयुवन की क्षमता है।

प्रकृति के इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए यहां हर रोज बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। दतिया, झाँसी, चिरगांव से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां सुबह 9 बजे से देर शाम तक युवा मौज-मस्ती करते देखे जा रहे हैं। हर यहां सैलानियों का मेला सा लग रहा है। जो परिवार के साथ इस प्राकृतिक वातावरण में सूकून के पल गुजारने पहुंचते है। सावन में रिमझिम फुहार और मखमल से हरियाली के बीच झरने का बहते पानी की कल-कल की आवाज यहां के लोगों मंत्रमुग्ध करती है।

हँसापुर बांध पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं –

हंसापुर बांध पर सुरक्षा के कोई इंतजाम ही नहीं हैं। बारिश में कई लोग यहां प्राकृतिक नजारे को देखने एवं नहाने के लिए हर दिन पहुँच रहे है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं होने से जरा सी चूक में यहां भी बड़े हादसे होने का डर है, लेकिन प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी, हादसा होने के बाद ही याद आती है। आमजन अपनी लापरवाही अव्यवस्था कहकर प्रशासन पर थोप देते हैं ।

झमाझम बारिश के बाद नगर से 3 किमी की दूरी पर स्थित हँसापुर बांध के पानी का नजारा देखने लिए आसपास के क्षेत्रों के लोगों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में ऐसे स्थानों पर बेरिकेडिंग व सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से उत्साही युवक सीमाएं लांघने से काल के ग्रास बन सकते हैं, किन्‍तु यह सब व्यवस्था पहले से ही कर दी जाए तो कई हादसे टल सकते हैं। हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन को किसी हादसे का इंतजार है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Loving Newspoint? Download the app now