नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संगठित गिरोह अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू और वेंकटेश गर्ग गैंग के दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीपी अशोक शर्मा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ रोहिणी सेक्टर-34 के पास हुई। पुलिस की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि बवाना हत्या मामले में वांछित आरोपित सोमबीर उर्फ चीनू अपने साथी विजय के साथ इलाके में मौजूद है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया। आरोपितों को कई बार आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर पांच राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 4 राउंड फायरिंग की। दोनों आरोपितों को पैरों में गोली लगी। जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया सोमबीर उर्फ चीनू हरियाणा का रहने वाला है। वह बवाना हत्या केस में शामिल था। इस घटना में दीपक नामक युवक की हत्या हुई थी और उसकी बेटी अंचल को भी गोली लगी थी।
वहीं पकड़ा गया विजय चंडीगढ़ का रहने वाला है। विजय ने आरोपित सोमबीर को पनाह दी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
Bajaj ने लॉन्च की नई 2025 Dominar 400 और Dominar 250, नए टूरिंग फीचर्स के साथ बहुत कुछ खास
ITR Filing 2025: अब बिना CA के खुद भरें इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए सबसे आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
Bangladesh Sharia Law : बांग्लादेश में लागू करेंगे शरिया कानून, कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के प्रमुख मुफ्ती सैयद मुहम्मद फैजुल करीम का ऐलान
चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार से निकले 29 करोड़, सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा ने चौंकाया
(संशोधित) फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद से ईडी ने बैंक घोटाले में की 3 घंटे पूछताछ