सिलीगुड़ी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शादी का वादा कर किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम हिमादुल रहमान (30) है। वह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोपड़ा के एक युवक से छह महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी का परिचय हुआ था। पहले युवक ने शादी का वादा करके किशोरी के साथ संबंध बनाए। फिर आरोपित ने किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी। इस तरह आरोपित ने किशोरी से मोटी रकम भी ऐंठ लिया। बाद में किशोरी ने अपने परिवार के मोबाइल पर अपनी तस्वीर देखी। इसके बाद परिवार की तरफ से खोरीबाड़ी थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपित युवक को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने आरोपित के लिए कड़ी सजा की मांग की है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में आयुर्वेद और योग के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया : प्रतापराव जाधव
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˈ
रोजगार मेला : झारखंड के 25 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, कुल 172 अभ्यर्थी चयनित हुए
दमोह : जेल में तथाकथित कार्डियोलाजिस्ट एन.जान.केम ने मांगा दूध और अंडा
'सहकार से समृद्धि' की भावना के साथ कमजोर वर्ग को सशक्त बना रही राज्य सरकार