मंडी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीती रात हुई बारिश के कहर में एक दुल्हा व बारात भी फंस गई। दुल्हे को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी और पुलिस ने ही टैक्सी का इंतजाम करके दुल्हे को ससुराल के लिए रवाना किया ताकि मुहुर्त के अनुसार उसके फेरे हो सकें। मंडी शहर के साथ लगते गांव दुदर से सुबह 3 बजे बारात निकली जो द्रंग विधानसभा हल्के के इलाका स्नोर के ज्वालापुर में जानी थी मगर जैसे ही यह बारात व दुल्हा पंडोह बांध से आगे पहुंचे तो डयोडनाला में नेशनल हाइवे उपर से पहाड़ आ जाने के कारण बंद हो चुका था। रात 11 बजे ही नेशनल हाइवे पर मलबा आ चुका था। मंडी की ओर से रास्ता बंद था तो दुल्हा व बाराती पैदल ही मलबे से होकर दूसरे तरफ निकलने पड़े। इसकी विडियो भी वायरल हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस से यह सब देखा नहीं गया और पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच की अगुवाई में पुलिस मदद करने की मंशा से पुलिस आगे आई। दुल्हे के लिए कुल्लू की ओर से चूंकि सड़क खुली थी ऐसे में एक टैक्सी मंगवाई गई और दुल्हे को ससुराल की ओर भेजा गया। दुल्हे के एक रिश्तेदार जय राम ठाकुर ने बताया कि 3 बजे सुबह बारात दुदर मंडी से चली मगर डयोडनाला में 4 बजे पहुंचे तो रास्ता बंद था। पूरी बारात व दुल्हा किसी तरह इस मलबे को पैदल पार करते हुए दूसरी ओर पहुंचे जहां पंडोह पुलिस चौकी की टीम की मदद से दूसरी ओर से मंगवाई गई टैक्सी से आगे रवाना हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˈ
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोशˈ
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ