काठमांडू, 1 मई . प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा आज बुलाई गई तीन शीर्ष नेताओं की बैठक का माओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने बहिष्कार किया है. इस बैठक के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता शेर बहादुर देउवा तो पहुंचे लेकिन प्रचण्ड की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.
देश की वर्तमान परिस्थिति और शांति प्रक्रिया के काम को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ओली ने तीन बड़े दल के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई थी. प्रधानमंत्री सचिवालय के मुताबिक संक्रमणकालीन शांति प्रक्रिया के बाकी कामों पर सहमति जुटाने के लिए प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई थी. लेकिन प्रचण्ड की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.
उधर, प्रचण्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री बैठक बुलाकर अपनी मनमानी करते हैं और बिना सहमति के ही अकेले निर्णय करते रहते हैं, इसलिए प्रचण्ड ने बैठक में जाना उचित नहीं समझा. प्रचण्ड की निजी सचिव गंगा दाहाल ने कहा कि प्रचण्ड ने उस बैठक में जाना जरूरी नहीं समझा जिसमें सत्तारूढ़ दल के दोनों नेता सभी विषयों पर पहले ही सहमति कर लेते हैं और उनको बुलाकर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.
—————
/ पंकज दास
You may also like
यूपी में EV सब्सिडी के नियम बदले..अब डीलर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, जानें कैसे मिलेगा पैसा
ये हैं योग की हॉट टीचर, सिखाती है सेक्स से जुड़े आसन और कमाई है इनकी लाखों में… 〥
रेड लाइट एरिया और ब्लू फिल्मों का इतिहास: जानें क्यों हैं ये नाम
02 मई की रात सोने से पहले इन राशियों की लगेगी करोड़ों की लॉटरी, कहीं आपकी राशि तो नहीं
जयपुर में फिर डकैती की योजना को पुलिस ने किया नाकाम, हथियारों के साथ 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार