जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसका असर आज शाम से कोटा, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में दिखाई देगा। गुरुवार दोपहर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि कोटा, बारां और सवाई माधोपुर में तेज बारिश हो सकती है।
इधर लगातार हो रही बारिश से राज्य में हादसों की संख्या बढ़ रही है। बीते 72 घंटे में बारिश से जुड़े विभिन्न हादसों में 20 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को बूंदी में झरने के बहाव में एक जेईई की तैयारी कर रहा छात्र बह गया। छात्र का शव करीब आठ घंटे बाद बरामद हुआ। बताया गया कि वह झरने के नीचे सेल्फी ले रहा था। टोंक जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी में डूब गया, जबकि करौली जिले की गंभीर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जयपुर में भी एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक कोचिंग बस नेशनल हाईवे के पास जलभराव वाले गड्ढे में फंस गई। बच्चों की जान पर बन आई, हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश धौलपुर जिले के मनिया क्षेत्र में 54 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा हनुमानगढ़ और संगरिया में 13-13 मिमी, झालावाड़ के खानपुर में 25 मिमी, कोटा के पीपल्दा में 13 मिमी, मंडाना में 10 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 21 मिमी, भरतपुर के कामां में 19 मिमी, रूपवास में 25 मिमी, डीग में 10 मिमी और जयपुर के जमवारामगढ़ में 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई। नागौर और झुंझुनूं के कुछ इलाकों में बारिश की मात्रा 10 मिमी से भी कम रही।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पाकिस्तान: मूसलाधार बारिश से 60 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 124 हुई
असम में आईईडी विस्फोट की साजिश मामला : एनआईए ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमरनाथ यात्रा: बारिश और भूस्खलन में फंसे 3 हजार श्रद्धालुओं को मिली सेना की मदद
Kane Williamson ने तोड़ा Jason Roy का दिल, छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO
Airtel Recharge Plan: 3 महीनों की वैलिडिटी वाले ये रिचार्ज प्लान हैं बेस्ट, किफायती कीमत में मिलेंगे बेहतरीन बेनिफिट्स