रायपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के समस्त सहायक औषधि नियंत्रकों, औषधि निरीक्षकों, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में आयोजित की गई।
बैठक में सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अमित कटारिया , नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन दीपक अग्रवाल तथा सभी जिलों के सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि निरीक्षक, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही में विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियों की विस्तार से समीक्षा की गई। जनसामान्य को सुदूर क्षेत्रों में भी रक्त की सुविधा सुलभ हो, इसके लिए राज्य के समस्त ब्लड सेंटर्स और ब्लड स्टोरेज यूनिट्स को शीघ्र संचालन की दिशा में ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
युवावर्ग को नशे की लत से बचाने की दिशा में नशीली दवाइयों के विरुद्ध कड़ी और सतत निगरानी रखते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रदेश में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक नमूने संकलित करने को कहा गया, ताकि नकली या घटिया दवाइयों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि राज्य में संचालित चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं के माध्यम से अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की जाए। इसके साथ ही जनसामान्य को खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने की दिशा में नियमित अभियान चलाया जाए।
सभी जिला अस्पतालों में संचालित कैंटीनों को प्रशिक्षण देकर ‘ईट-राइट कैंपस’ के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे मरीजों को स्वच्छ और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री प्राप्त हो सके। बैठक में यह भी कहा गया कि अधिकाधिक खाद्य कारोबारकर्ताओं को फास्टेक प्रशिक्षण देकर उन्हें खाद्य सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया जाए।
आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्य एवं राज्य के बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की सतत निगरानी रखने, नमूना परीक्षण करने तथा नियमों के अनुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर जिम्मेदारी और सजगता के साथ कार्य करें, ताकि आमजन को सुरक्षित खाद्य व औषधि उपलब्ध हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
तंदरुस्ती के लिए 10 हज़ार कदम चलना ज़रूरी नहीं, सिर्फ़ इतने स्टेप्स से दूर रहेंगी बीमारियां
पेड़ ˏ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं
शेर ˏ को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
64 ˏ साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना, कीमत जान नहीं होगा यकीन
IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर को मिला बड़ा सम्मान, क्लाइव लॉयड को भी मिला खास इनाम