शिमला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार काे यहां आयोजित शिक्षा विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विज्ञान महाविद्यालय, कला महाविद्यालय, खेल महाविद्यालय जैसे विशिष्ट महाविद्यालयों की स्थापना की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को यह लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कि प्राथमिक शिक्षा में नामांकित शत-प्रतिशत बच्चे उच्च शिक्षा भी पूर्ण करें।
उन्होंने महाविद्यालयों एवं विभिन्न विषयों के युक्तिकरण पर भी बल दिया और विभाग को इस संबंध में गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए ताकि अगले सत्र से आवश्यक बदलाव किए जा सकें। उन्होंने कहा कि विभाग उन नए विषयों की पहचान करेगा जिनमें निकट भविष्य में रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने महाविद्यालयों की ग्रेडिंग का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक स्टाफ और अन्य बुनियादी ढांचे की आवश्यकताएं भी पूर्ण की जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भी भरेगी ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। उन्होंने विभाग को स्कूली पाठ्यक्रम में राज्य-विशिष्ट विषय-वस्तुएं भी शामिल करने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थी अपने परिवेश और राज्य के बारे में गहनता सेे अवगत हो सकें।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है और आठ स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत संस्थानों में अनिवार्य रूप से मॉक टेस्ट आयोजित करने तथा जीरो पीरियड सुनिश्चित करने को भी कहा।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
अक्षय कुमार फिर पहनेंगे वकील का कोट, 'जॉली एलएलबी 2' में होगा धमाल
बॉक्स ऑफिस पर 'सन ऑफ सरदार 2' बुरा हाल, लाखों में सिमटी फिल्म
Chanakya Niti बस रात तो सोने से पहले करेंˈ ये काम पत्नी कभी तलाक नहीं मांगेगी
रजनीकांत की 'कुली' पर फैंस का पागलपन, सिनेमाघरों में नाचते-गाते दिखे दर्शक
ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की स्कूटी, चोरों ने ऑफिस के बाहर से ही उड़ा ली