गोपेश्वर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय शिक्षक संघ पोखरी ने सोमवार को पदोन्नति की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इस दाैरान वक्ताओं ने कहा कि संघ अपनी इन मांगों को लेकर शासन प्रशासन से कई बार पत्राचार कर चुका है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने बताया कि उनका संघ प्रधानाचार्य पदोन्नति में विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करने, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत होने पर एक वेतन वृद्धि उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम दिए जाने की मांग को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना दिया जा रहा है। संरक्षक अनूप सिंह रावत, महामंत्री महावीर जग्गी, उपाध्यक्ष उर्मिला नेगी ने कहा कि सरकार उनकी मांग पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है उल्टा अपने चेहते शिक्षकों को लाभ पहुंचाने के लिए पदोन्नति में विभागीय सीधी भर्ती करवा रही है। इसका उनका संघ पूरजोर विरोध करती है। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जीतसिंह रावत, दिनेश चंद्र सती, बबीता भंडारी, विजय लक्ष्मी रावत, संदीप नेगी, भारती सिंह, मस्तान कोठियाल, देवेश्वरी गौड़ शांता भंडारी आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
Nikki Murder Case: निक्की के घर में कहां से आया वो थिनर, जिससे जलाकर मारी गई 'लाडो'
ऑस्ट्रेलियाई टीम में था पहले चेतेश्वर पुजारा का डर, संन्यास के बाद वायरल हो रहा जोश हेजवुड का ये बयान
जिसे मां की तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठाˈ तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
मिग- 21 की विदाई से पहले एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने उड़ाया ये फाइटर जेट, पहली ट्रेनिंग इसी विमान में ली थी
Hong Kong Squad: 15 मुस्लिम, 3 हिंदू, भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बना डाली ये धाकड़ टीम, एशिया कप में किस टीम को करेगी बहार