Next Story
Newszop

नारनौल: आईटीआई में आयोजित जॉब मेले में 47 बच्चे चयनित

Send Push

नारनाैल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में राजकीय आईटीआई में सोमवार को आयोजित जॉब फेयर में हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 47 बच्चों का चयन किया।

राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील यादव ने बताया कि इन चयनित बच्चों की जॉइनिंग 26 अगस्त को ही करवा दी जाएगी। संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा की तरफ से एचआर मैनेजर दयानंद सेहरावत व हरीश शर्मा ने इंटरव्यू लिया और 47 बच्चों का चयन किया।

प्रधानाचार्य सुनील यादव व प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने चयनित बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रयासों से छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की जा रही है। इस मौके पर मेजर वीरेंद्र सेखवाल, जगदीश तथा गुरु दयाल आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now