शिमला, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर ड्यूटी के दौरान हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार देर शाम उस समय हुई जब संजौली पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल सुनील अपनी नियमित ट्रैफिक ड्यूटी पर संजौली स्थित एचआरटीसी कार्यालय के समीप तैनात थे.
ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल सुनील ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते देखा. उन्होंने उस व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान न करने की हिदायत दी. इस पर उस व्यक्ति ने सिगरेट फेंक दी और वहां से संजौली चौक की ओर चला गया. लेकिन कुछ समय बाद वही व्यक्ति वापस आया और अचानक कांस्टेबल सुनील पर हमला कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान संदीप निवासी कोटखाई के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि घटना के दौरान वह शराब के नशे में धुत था.
कांस्टेबल द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार हमलावर ने कांस्टेबल सुनील को घूंसे मारे और उन्हें घसीटते हुए दावत होटल की ओर ले गया. इस दौरान पुलिस कर्मी ने खुद को बचाने का प्रयास किया, फिर भी उसे चोटें आईं. मौके पर आसपास के लोगों के जुटने पर आरोपी वहां से भाग निकला.
घटना की जानकारी तुरंत Police Station संजौली को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. Police Station संजौली में इस संबंध में Indian न्याय संहिता की धारा 132, 121(1) और 221 के तहत मामला दर्ज किया गया है. संजौली थाना प्रभारी (एसएचओ) स्वयं इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमले के दौरान वह शराब के नशे में था.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड




