मीरजापुर, 27 मई . ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरा गांव स्थित गड़बड़ा मोड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सामने से आ रही मैजिक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. रवि राज ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी मोती धरकार का 16 वर्षीय पुत्र अपने साथी राजन धरकार, निवासी गड़बड़ा राजा गांव, के साथ गलरा की ओर जा रहा था. गड़बड़ा धाम मोड़ के पास जैसे ही वे पहुंचे, सामने से आ रही मैजिक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पंजाब में शोक की लहर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का निधन, गुलाम नबी आजाद अस्पताल में भर्ती..
मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! किसानों के लिए आया सबसे बड़ा तोहफा
इस अरबपति ने निकाला गंजेपन का तोड़, कहा – ये 3 तरीका अपनाने के बाद कभी नहीं झडेंगे बाल⌄ “ ↿
कोहली और रोहित शर्मा के सन्यास पर खुलकर बोले शार्दुल ठाकुर, उन्हें लगता है कि वो पहले जैसे...
प्रधान डाकघर में डीपीएम का विदाई समारोह आयोजित