गुना, 4 जून (Udaipur Kiran) । सत्यानंद योग केंद्र पर योग साधना शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल रहे, वहीं विशेष अतिथि पातांजलि परिवार के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं शिविर के आयोजक तथा प्रशिक्षक प्रताप सिंह परिहार द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। वरिष्ठ योग प्रशिक्षक प्रताप सिंह परिहार पूर्व में भी कई योग शिविर आयोजित कर चुके हैं एवं गायत्री परिवार में अपनी विशेष सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। योग साधना शिविर शुभारंभ के दौरान उपस्थित साधकों द्वारा अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल ने कहा कि आज की आपाधापी एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य कई बीमारियों से ग्रसित है , अत: रोग , तनाव , अनिद्रा जैसी समस्याओं से निजात पाने हेतु योग एक महत्वपूर्ण साधन है और योग साधना की बात करें तो आत्मा को परमात्मा से जोडऩे का प्रयास ही योग साधना है । इस अवसर पर विशेष अतिथि कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि जिस प्रकार मोबाइल के उपयोग हेतु बेटरी चार्ज करने की आवश्यकता है उसी प्रकार हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखने हेतु योग क्रियाएँ अति आवश्यक हैं । तदुपरांत अतिथियों एवं सभी उपस्थित जनों को एक घंटे योगाभ्यास करवाया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
You may also like
IND vs ENG: किस्मत को धोखा दे गए ध्रुव जुरेल! 2 गेंद में 2 बार हुए आउट, टीम इंडिया का काम किया खराब
ताजमहल के रहस्यमय दरवाजे: क्या छिपा है इसके अंदर?
क्या सच में झूठ बोलने पर कौआ काटता है? जानें इसके पीछे की सच्चाई
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है
आज का कन्या राशिफल, 1 अगस्त 2025 : आपकी मेहनत से लोग प्रभावित होंगे, सेहत का रखें ख्याल