नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के यमुना विहार इलाके में साेमवार रात एक पिज्जाआउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना में एक महिला समेत पांच लोग झुलस गए।
जिन्हे पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्प्ताल में भर्ती कराया। जहां चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इधर दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान देवेश्वरी, निखिल, साहिल, शिवम और प्रवेज के रूप में हुई है। फिलहाल भजनपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि यमुना विहार स्थित पिज्जा आउटलेट के स्टोर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
फैटी लिवर के लिए अमृत की तरह है` घर में रखी ये चीजें, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन` में रात को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
पत्नी खाती थी गुटखा ये बात पति को` नहीं थी पसंद जब टोका तो कर दिया ऐसा कांड पुरे मोहल्ले में मचा हंगामा
अमेरिका के टेनेसी सैन्य संयंत्र में विस्फोट, 19 लोग लापता, सभी की मौत होने की आशंका
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा` दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन