जौनपुर, 24 अप्रैल . मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष (एसओ) विनोद मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में थानाध्यक्ष एक युवक को खंभे से बांधकर पट्टे से पीटते दिख रहे हैं. बुधवार को इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी ने गुरुवार काे बताया कि जांच में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके आधार पर पीड़ित युवक ने किसी काम के लिए थानाध्यक्ष को पैसे दिए थे. काम न होने पर जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हाेंने उसे खंभे में बांधकर बेरहमी से पीट दिया. उन पर यह पहला आरोप नहीं है. इससे पहले बदलापुर में अपने कार्यकाल के दौरान भी विनाेद मिश्रा पर धन उगाही के आरोप लगे थे. मुंगरा बादशाहपुर में भी कई लोगों ने उन पर पैसे लेने का आरोप लगाया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनकी जगह मुंगरा बादशाहपुर थाने की कमान दिलीप सिंह को सौंपी गई है.
——————-
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
राजाओं को कमजोर करने के लिए अंग्रेज चलते थे बड़ी चाल.. इज्जत के डर से रहना पड़ता था चुप ˠ
Indo pak war: 'रावलपिंडी स्टेडियम पर हमला सिर्फ PSL 2025 को बाधित करने के लिए है..', PCB चेयरमैन का रोना जारी..
भारत-पाक संघर्ष: गुजरात सरकार ने 15 मई तक ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर लगाया रोक
विदेश सचिव बोले- पाकिस्तान ने गोलाबारी में धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना, ये दिखाता है उनकी नीचता
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना ˠ