कठुआ/बनी 02 जून . जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी के सिती से चलां की ओर जा रही एक महिंद्रा पिकअप अचानक बैकन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए बनी अस्पताल लाया गया जबकि एक घायल को जीएमसी कठुआ रेफर कर दिया गया.
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसडीएम बनी संदीप शर्मा ने बताया कि बनी के सिती से चलां की ओर जा रही एक महिंद्रा पिकअप अचानक बैकन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें आठ लोग के साथ कुछ माल मवेछी भी सवार थे. जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 5 लोगों का बनी अस्पताल में उपचार जारी हैं.
एक घायल की स्थिति बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसी कठुआ के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल मवेछियों के उपचार के लिए पशु चिकित्सालय से टीम को रवाना कर दिए गया है.
एसडीएम ने बताया कि बनी क्षेत्र में रोड की स्थिति अच्छी है लेकिन कुछ जगहों पर सड़कें खराब है, इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए जाएंगे ताकि ऐसी खराब सड़कों को चिन्हित करके उनकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए. इसी प्रकार उन्होंने यातायात विभाग को भी निर्देश जारी किए हैं कि जो भी लोग यातायात का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण ओवरलोडिंग है. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. वहीं पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
I
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?