रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक, रांची मंडल ने एक विशेष सुविधा शुरू की है। अब मंडल के सभी प्रमुख, उप और शाखा डाकघरों में प्लास्टिक-कोटेड विशेष राखी लिफाफा मात्र 10 रुपये में उपलब्ध होगा। यह जानकारी शनिवार को वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक सिन्हा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
रूपक सिन्हा ने बताया कि इस लिफाफे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें भेजी गई राखियों को बुकिंग से लेकर वितरण तक विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। भारतीय डाक ने राखी को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रखते हुए सुनिश्चित किया है ताकि हर बहन की राखी समय पर अपने भाई तक पहुंचे। यह सुविधा रांची जीपीओ, डोरंडा प्रधान डाकघर, खूंटी एमडीजी, तोरपा, कर्रा, बुंडू, तमाड़, मंडार, राटू, ब्रांबे सहित पूरे रांची मंडल के डाकघरों में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने राखियों की डिलीवरी के लिए तेज और किफायती विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। स्पीड पोस्ट सेवा के तहत राखी की डिलीवरी दो से चार दिनों के भीतर की जाएगी। इसकी शुरुआती दर 18 रुपये रखी गई है। वहीं रजिस्टर्ड डाक सेवा के माध्यम से 27 रुपये में राखी देश के किसी भी कोने में भेजी जा सकती है।
सिन्हा ने बताया कि भारतीय डाक ने अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को भी इस अवसर पर सक्रिय किया है। अब राखी और उपहार 200 से अधिक देशों में भेजे जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग, एसएमएस अलर्ट, बीमा सुविधा, क्षतिपूर्ति सेवा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवा, ऑनलाइन बुकिंग सुविधा और डोरस्टेप कलेक्शन जैसी सेवाएं भी दी जा रही हैं।
रूपक सिन्हा ने सभी आम लोगों से आग्रह किया है कि वे इस रक्षाबंधन पर भारतीय डाक की सुरक्षित, सुलभ और भरोसेमंद सेवा का लाभ लें और अपने स्नेह को समय पर अपनों तक पहुंचाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज