– प्रदेश में मानसूनी सीजन में अब तक औसत 45.2 इंच गिरा पानी
भोपाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई. अगले चार दिन ऐसा ही मौसम बनेगा रहेगा. दशहरे के दिन भी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अब तक 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा. इस बार सितंबर में ही बारिश का कोटा पूरा हो गया. औसत 45.2 इंच पानी गिरा, जो सामान्य बारिश 37.3 इंच के मुकाबले 7.8 इंच अधिक है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अक्टूबर का महीना चेंज ओवर पीरियड रहता है. इस महीने मानसून विदाई पर रहता है. इससे आसमान साफ हो जाता है. इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से बारिश होती है. इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा. ग्वालियर में पारा रिकॉर्ड 39 डिग्री तक पहुंच चुका है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ बारिश भी हुई है.
इससे पहले मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई. बैतूल में डेढ़ इंच पानी गिर गया. बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच, दतिया में आधा इंच से ज्यादा और ग्वालियर में आधा इंच बारिश हुई. भोपाल, जबलपुर, सागर, डिंडौरी, मुरैना में भी बूंदाबांदी हुई. अब तक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के चलते कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे राजकुमार रोत, DM-SP की देर रात तक बैठक
ईरानी कप: अथर्व तायडे का नाबाद शतक, पहले दिन विदर्भ ने 5 विकेट पर 280 रन बनाए
'बिग बॉस 19' : अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट को दी चेतावनी, कहा 'परवरिश पर मत जाओ'
चीन के स्थापना दिवस की एस जयशंकर ने दी बधाई, बोले- हम स्थिरता पर काम करने को तैयार
गरबा पंडालों में सुरक्षा को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का बड़ा बयान, कहा- 'चेक होगा आधार कार्ड'