रांची, 30 अप्रैल .
राजधानी के महिलौंग स्थित बिशत हार्टमैन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीआईएससीई के 10वीं बोर्ड और 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत प्रदर्शन किया है. 10वीं बोर्ड में स्कूल के दो फर्स्टर टॉपर अग्रिम कुमार और आर्यन पंडित हैं. इन्हेंं संयुक्त रूप से 93 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं सेकेंड टॉपर के रूप में तन्मय श्रीवास्तव को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि और थर्ड टॉपर मान्यता मेहता रही. मान्यता को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.
12वीं की परीक्षा में फर्स्टर टॉपर सीमा कुमारी रही. सीमा को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं सेकेंड टॉपर पूर्वज कुमार महतो 91.2 प्रतिशत तथा थर्ड टॉपर रही प्रगति जोशी को 84 प्रतिशत अंक मिले हैं. सभी छात्रों को प्रधानाचार्य फादर ओसवल्ड माडथा और उप प्रधानाचार्य फादर ज्योति प्रकाश तिग्गा सहित स्कूल के अन्य शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में 〥
कुछ दिनों में कर्क राशि में आ रहे शुक्र अचानक चमकने वाला इन राशियों का भाग्य, मिलने वाला हैं खजाना
ई-क्रिकेट लीग में शामिल होने पर सारा तेंदुलकर ने कहा- 'क्रिकेट मेरे डीएनए में है'
बहराइच में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन : भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज
महाराष्ट्र : संजय निरुपम का कांग्रेस पर तंज, पार्टी का नाम 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए