नैनीताल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के आशा फाउंडेशन की ओर से नैनीताल के रामा मोंटेसरी विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं व शिक्षिकाओं के लिए स्वास्थ्य व सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय की लगभग 60 बालिकाओं और शिक्षिकाओं को धोकर बार-बार प्रयोग में लाए जा सकने वाले कपड़े के बनाए गए पर्यावरण अनुकूल मासिक धर्म संबंधी उपयोगी साधन-पैड वितरित किए गए।
विद्यालय की प्रमुख नीलू एल्हेंस के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बालिकाओं को समाज में व्याप्त भ्रांतियों, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों, पर्यावरणीय संकटों और स्वयं की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की जानकारी दी।
संस्था के अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि बाजार में मिलने वाले फेंकने योग्य पैडों के उपयोग से पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है और इसके विकल्पस्वरूप वह बीते छह वर्षों से किशोरियों व महिलाओं को पुर्नउपयोग योग्य पैड वितरित कर रही हैं।
इस अवसर पर फाउंडेशन की सदस्य मुन्नी तिवारी,ईशा शाह,शगुन सलाल,विद्यालय की प्रधानाचार्य हिमानी शाह और अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी
योगी सरकार की पुलिस लाेगाें पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है : रोशन
बालासोर : ओडिशा सरकार ने आंतरिक शिकायत समितियों के कामकाज की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खाˈ