जयपुर (Udaipur Kiran News). कोटा साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹1.04 करोड़ की साइबर ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों में हुए लेनदेन का खुलासा किया है और ठगी गई राशि का एक हिस्सा रिकवर भी कर लिया है.
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर निवासी विनोद कुमार जैन ने 6 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाकर ठगी की गई. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बूंदी निवासी महावीर सुखवाल उर्फ डेनी (25) को 18 सितम्बर को कोटा लैंडमार्क सिटी से गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया.
ठगी का तरीका
जांच में सामने आया कि महावीर अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की रकम को पहले अपने खाते में मंगवाता था. इसके बाद यह पैसा परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में भेजकर चेक या एटीएम से नकद निकाल लेता था. वह रकम का इस्तेमाल ऑनलाइन करेंसी (USDT) खरीदने और आलीशान जीवनशैली पर करता था. पुलिस जांच में सामने आया कि पिछले एक महीने में उसके खाते में ₹1.66 करोड़ का लेनदेन हुआ, जिसमें से ₹77 लाख नकद निकाले गए थे.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹12 लाख पीड़ित को वापस दिलाए और ₹10 लाख विभिन्न बैंक खातों में होल्ड करवा दिए हैं. इस तरह अब तक कुल ₹22 लाख की रिकवरी हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर सतीश चंद्र, एसआई सियाराम, हेड कांस्टेबल अर्जुन कुमार, कांस्टेबल झाबरमल, धर्मेंद्र तंवर, जितेंद्र और सुरेश चालक शामिल रहे. आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल झाबरमल और धर्मेंद्र तंवर की विशेष भूमिका रही.
You may also like
जब तक किसान समृद्धशाली नहीं होगा तब तक हम विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण नहीं कर सकते हैं: गिरीश चंद्र यादव
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal 29 सितंबर 2025 : शुभ योग का बना संयोग, वृश्चिक,धनु और कुंभ राशि को आज सप्ताह के पहले दिन मिलेगा लाभ
रिश्तेदारी से लौटते समय सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत छह घायल, वाराणसी रेफर
इतिहास के पन्नों में 30 सितंबर : अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 की घटना पर वो फैसला, जो न्याय और राजनीति के लिए मील का पत्थर बना
मोदी-योगी सरकार अपनी योजनाओं से दिव्यांगजनों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध: डा. शैफाली सिंह