Next Story
Newszop

एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

Send Push

भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंगारी पुल के समीप शुक्रवार को एंबुलेंस और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए,जिसमें दो की स्थिति गंभीर है। राहगीरों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद दो युवक को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में एंबुलेंस और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

घायल की पहचान सन्हौली के रहने वाले मोहम्मद ताज (21), मोहम्मद मेहताब (20) और मोहम्मद मुराद (22) के तौर पर हुई है। सभी एक बाइक पर बैठकर जगदीशपुर बाजार के तरफ समान खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस और बाइक को जब्त कर लिया है। घायल, मोहम्मद महताब ने बताया कि एंबुलेंस ने सामने से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि आपस में तीनों रिश्तेदार हैं शुक्रवार सुबह ही मेरी शादी हुई है, रिश्तेदार के लिए कपड़ा खरीदने के लिए जा रहे थे। इधर, पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन, सूचना के बाद अस्पताल के लिए रवाने हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now