डूंगरपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की डूंगरपुर इकाई ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी हेमन्त बुनकर, पटवार मंडल गामडा ब्राह्मणिया को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी की पैतृक जमीन गामडा ब्राह्मणिया गांव में स्थित है, जिसमें उसकी बहन का संयुक्त नाम दर्ज है. इस संयुक्त नाम को हटाकर केवल परिवादी और उसकी मां के नाम नामांतरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायत के बाद 27 अगस्त को सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपी द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन और उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. टीम ने आरोपी पटवारी हेमन्त बुनकर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आवास की तलाशी भी की जा रही है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
लाल आलू के सेवन से बढ़ाएं इम्यूनिटी और नियंत्रित करें वजन
Government Scheme: राष्ट्रीय पेंशन योजना में 1 अक्टूबर से होने वाला है बदलाव, मिलेगा अधिक मुनाफा कमाने का मौका
पीले दांतों से हैं परेशान? आयुर्वेद और रिसर्च से जानिए कैसे पाएं मोती जैसे सफेद दांत
कहीं आप भी सब्जी के` साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
डायबिटीज़ से लेकर हड्डियों तक, भुना चना में छुपे स्वास्थ्य के राज़