भाेपाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महान लेखक और कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचंद, Indian स्वतंत्रता सेनानी और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज बुधवार काे पुण्यतिथि है. मप्र के Chief Minister डाॅ. माेहन यादव ने इस अवसर पर तीनाें महान विभूतियाें का स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
Chief Minister डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर मुंशी प्रेमचंद काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा महान साहित्यकार, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने अपनी लेखनी से मानवीय संवेदनाओं, आडंबरों और आमजन के संघर्षों को शब्दों में पिरोकर मानव-कल्याण के नए-नए मार्ग दिखाए. उनकी कालजयी रचनाओं से साहित्य जगत अनंत काल तक आलोकित रहेगा.
एक अन्य संदेश में सीएम डाॅ. यादव ने जयप्रकाश नारायण काे पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका सम्पूर्ण जीवन देशभक्ति का महान पाथेय है. उन्होंने आपातकाल के अंधकार से देश को निकालने के लिए जो ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की, वह सदियों तक मां भारती एवं लोकतंत्र की सेवा हेतु प्रेरणा देती रहेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन देते हुए Chief Minister डाॅ. यादव ने कहा लोकप्रिय राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वे आजीवन गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज बने रहे. Indian राजनीति में सामाजिक न्याय के सशक्त आधार के रूप में सदैव याद किए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
अभी अभीः कानपुर में बीच बाजार भीषण बम बलास्ट, भारी फोर्स मौके पर-दहला इलाका
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले डरे साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर कही ये बात
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला` मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
जुबीन गर्ग मौत मामला : चचेरे भाई की गिरफ्तारी पर गरिमा गर्ग ने कहा, “न्याय पर पूरा भरोसा”
आईटी स्टॉक में क्या आगे तेज़ी आएगी, एक्सपर्ट ने बताया सेक्टर रोटेशन में आईटी सेक्टर क्यों चमक सकता है