हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व जिला गन्ना अधिकारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने घटना के मात्र कुछ ही घंटों के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनसे लूटी गयी नगदी बरामद कर ली है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। मामला रुड़की क्षेत्र के कोतवाली गंगनहर का है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में 3 सितम्बर को बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक रामनगर से अपनी पेंन्शन की 40 हजार की रकम लेकर साइकिल से जा रहे बुजुर्ग से गणेश वाटिका डाकघर के सामने धक्का मुक्की कर नगदी व बैंक सम्बन्धी दस्तावेज छीन लिए।
जिला गन्ना अधिकारी के पद से रिटायर हुए पीडि़त बुजुर्ग ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रुडकी ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लूट की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लुटेरों के हुलिये के दो युवकों को केएल डीएवी इन्टर कॉलेज के गेट के पास से हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बुलेट व 40 हजार की नगदी बरामद की।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपितों ने अपने नाम पते यश अग्रवाल उम्र 23 वर्ष व शिवा सैनी पुत्र नरेश सैनी आयु 25 वर्ष निवासीगण राजेन्द्रनगर कोतवाली गगंनहर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल
दलीप ट्रॉफी: दोहरे शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़, मजबूत स्थिति में पश्चिम क्षेत्र