रांची, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . पुलिस ने रंगदारी मांगने और व्यवसायी को दहशत में डालने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट करने के मामले में दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने अब्दुल रहीम जो धनबाद का निवासी है, जो वर्तमान में अपने ससुराल में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था. साथ ही रांची के रहने वाले मोजिब अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि बीते तीन नवंबर को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बसरी गांव के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने इसे लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात अपराधी उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था.
रंगदारी की रकम देने से मना करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को डराने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट कर दिया, जिससे वे और उनका परिवार दहशत में आ गए. अपराधियों ने धमकी दी थी कि यदि रकम नहीं दी गई तो उनकी जान ले ली जाएगी. शिकायत प्राप्त होते ही, ठाकुरगांव थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

रिकॉर्ड से 4 रन दूर, फिर भी प्लेइंग XI से बाहर हुए तिलक वर्मा! बर्थडे पर इतिहास रचने का मौका गंवाया

ऊंटनी काˈ दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है﹒

बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीति की नई पटकथा लिख रही मोदी-योगी की जोड़ी

रुसी ध्यान साधक पहुंचे भाजपा कार्यालय, नेताओं — कार्यकर्ताओं को कराया सहज ध्यान योग

एसआईआर के लिए बीएलओ ने घर-घर जाकर 4900 मतदाताओं को बांटे गणना फार्म




