मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मीरजापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में मंगलवार काे दाे बाइकाें की भिड़ंत में एक युवक की माैत हाे गई है. माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विंध्याचल थाना अंतर्गत गैपुरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि विजयपुर गांव के पास गैपुरा-लालगंज मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हाे गई. हादसे में बलापुर गांव निवासी विकास पाल की माैत हाे गई. वह बाइक से सामान खरीदने के लिए विजयपुर बाजार गया था. वापस लौटते समय सामने से आ रही एक अन्य बाइक से वह टकरा गया था. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हाेने पर विकास को स्थानीय लोग पीएचसी विजयपुर सर्रोंई ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक फरार हाे गया है.
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
युवा मोर्चा का सेवा संकल्प : रक्तदान शिविर में 13 युवाओं ने दिया जीवनदायिनी रक्त
प्राइम वॉलीबॉल लीग सीज़न 4 : मेज़बान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स और मौजूदा चैंपियन कालीकट हीरोज़ के मुक़ाबले से होगा आगाज़
दशहरा से दीपावली तक लगभग जलविहीन रहेगी हर की पैड़ी, वार्षिक मेंटेनेंस के लिए 18 दिन बंद रहेगी गंग नहर
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने त्योहारों के मद्देनजर अपने 3 अक्टूबर के भारत बंद को किया स्थगित
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं?` ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना