रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) .
विजयादशमी के बाद रांची के विभिन्न जलाशयों में होने वाले प्रतिमा विसर्जन और आगामी छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है.
इसी क्रम में Monday को महासप्तमी के अवसर पर प्रशासक सुशांत गौरव ने नगर निगम टीम के साथ चडरी तालाब, जेल तालाब, बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर), जोड़ा तालाब और पीएचईडी तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न तालाबों के सौंदर्यीकरण, विशेष साफ़-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
प्रशासक ने यह दिया निर्देश:
चडरी तालाब : आकर्षक लैंडस्केपिंग, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और नालियों पर स्लैब लगाने का निर्देश.
जेल तालाब : सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, दो हाई मास्ट लाइट लगाने और बाउंड्री वॉल के बाहर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश.
बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) : कायाकल्प, पेवर ब्लॉक का सुधार, हाई मास्ट लाइट और आकर्षक लाइटिंग, व्यापक सफाई अभियान एवं वेंडिंग जोन विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश. इसके साथ ही अपशिष्ट पदार्थ जलाशय में डालने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई कर फाइन लगाने का निर्देश दिया गया.
जोड़ा तालाब एवं पीएचईडी तालाब : विशेष सफाई, पाथवे की स्वच्छता, समतलीकरण और सिविल कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश.
विसर्जन के लिए निर्देश:
– सभी मूर्ति विसर्जन के निर्धारित रूट्स पर विशेष सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रतिमा विसर्जन के 24 घंटे के भीतर प्रतिमा का अवशेष जल से बाहर निकालने का निर्देश.
– चिन्हित स्थलों पर जलकुंड का निर्माण कर बांस और ग्रीन नेट से घेराबंदी का निर्देश.
– गहरे स्थलों पर लाल रिबन, बांस और सूचना पट्ट के माध्यम से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित हों.
– निगम सुपरवाइजर्स स्थल पर मौजूद रहकर पूजा समितियों से समन्वय स्थापित करेंगे और बायोडीग्रेडेबल और नॉन बायोडीग्रेडेबल सामग्री को अलग-अलग संग्रह करेंगे.
– पूजा समितियों को निर्देश दिया गया केवल निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन करें और प्लास्टिक, थर्मोकोल या अन्य प्रदूषक सामग्री का प्रयोग न करें.
– विसर्जन के बाद तालाबों की त्वरित सफाई कर पुनः स्वच्छता अभियान चलाया जाए.
मौके पर प्रशासक ने कहा कि निगम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विसर्जन स्थलों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सभी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि जिस तत्परता से निगम ने पिछले वर्ष कार्य किया था, उसी तरह इस वर्ष भी पूजा समितियों के साथ मिलकर परंपरागत तरीके से विसर्जन सम्पन्न होगा और जलाशयों में गंदगी न फैले, यह सुनिश्चित किया जाएगा.
मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक सहित अभियंत्रण और विद्युत शाखा की टीम मौजूद रही.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सिंह मासिक राशिफल अक्टूबर 2025 : जीवन में आएंगे कई उतार-चढ़ाव, आर्थिक निर्णय से धन हानि संभव
Skin Care Tips- मानसून में भूलकर भी ना लगाए चेहरे पर ग्लिसरीन, जानिए इसके नुकसान
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा! कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA में बंपर बढ़ोतरी, जानें कब से लागू
Skin Care Tips- ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो इस टोनर का करें इस्तेमाल
जुबीन गर्ग मौत मामले के आरोपित श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 14 दिन की एसआईटी हिरासत