गुवाहाटी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के जोराबाट और बर्निहाट के 15 माइल से वशिष्ठ थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वशिष्ठ पुलिस ने आज बताया है कि गिरफ्तार चोरों की पहचान निर्मल डेका और फकरुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि पहले चरण में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 12 माइल से निर्मल डेका नामक चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार निर्मल डेका से हुई पूछताछ के आधार पर 15 माइल इलाके में स्थित एफबी मोबाइल स्टोर के मालिक फकरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि फकरुल इस्लाम विभिन्न इलाकों के चोरों से चोरी की सामग्री खरीद कर लंबे समय से अपना व्यवसाय चला रहा था।
मोबाइल की दुकान से विभिन्न ब्रांडों के चोरी के मोबाइल हैंडसेट के साथ ही एक लैपटाप भी बरामद किया गया। विभिन्न स्थानों से निर्मल डेका द्वारा चोरी किये गये जब्त सामानों की बिक्री फकरुल अपने मोबाइल स्टोर के जरिए करता था। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से सघन पूछताछ जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
वॉट्सऐप पर भेजते थे फोटो, गोरे रंग का रेट ज्यादा, गाजियाबाद में धरा गया ऑन डिमांड बच्चा चुराने वाला गैंग
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: बेहतर ब्याज और सुरक्षा का विकल्प
Delhi News: दिल्ली के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सीएम रेखा गुप्ता ने एक नए विभाग का किया एलान
Stocks to Buy: आज ITI Ltd और Caplin Point समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 08 अगस्त: पुतिन से मिले डोभाल, राहुल का चुनाव आयोग पर वार, अमित शाह सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे... पढ़ें अपडेट्स