धमतरी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । काम करने के नौ माह बाद भी वन विभाग से 11 मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। मजदूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सभी मजदूरों को विभाग से करीब ढाई लाख रुपये तक का भुगतान किया जाना है। मजदूरों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र ही मजदूरी भुगतान करने की गुहार लगाई है, ताकि उनकी आर्थिक तंगी दूर हो सके।
मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुसुमखुंटा के मजदूर घनश्याम धु्रव, सुकलाल, भारत राम, गौतम, कमल सिंह, बीपत, नरेन्द्र कुमार, रामस्वरूप, तुलसीदास, नरेश कुमार समेत अन्य मजदूर 14 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मजदूरों ने बताया कि, वे 24 नवंबर 2024 से 24 फरवरी 2025 तक वन विभाग के उत्तर सिंगपुर मोहदी रेंज कक्ष क्रमांक 40 नंबर 5 में पत्थर लगाने का कार्य किए है।
विभाग से इन मजदूरों को 337 रुपये का मजदूरी भुगतान किया जाना है। मजदूरों ने कैंपा योजना के तहत लगातार तीन माह तक कार्य किए है। कार्य पूरा होने के बाद जब मजदूर मजदूरी भुगतान की मांग वन विभाग से कर रहे हैं, तो उन्हें बजट का अभाव बताकर मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है। पिछले नौ माह से मजदूर काम करने के बाद मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है, इससे मजदूरों के सामने आर्थिकतंगी बनी हुई है। जबकि सामने पर्व का सीजन शुरू होने वाला है। रक्षाबंधन व हरेली त्यौहार आने वाला है, ऐसे में उन्हें रुपये की जरूरत है। पीड़ित मजदूरों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र ही मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है। समय पर मजदूरी नहीं मिलने से उनके परिवार के सदस्य भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तोˈ
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपाˈ
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
शुगर के इलाज के लिए घरेलू उपाय: आक के पत्ते का उपयोग