कानपुर,08 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की बीपीईएस – प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका का चयन 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ है। जो कि 16 से 30 अगस्त तक शायमकेंट, कजाकिस्तान के शूटिंग प्लाज़ा में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय के कोच चंद्र मोहन तिवारी ने दीं।
विश्वविद्यालय कोच चंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि भारतीय शूटिंग खेल महासंघ(आईएसएसएफ) द्वारा पांच से 23 जून तक देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित 50 मीटर राइफल (प्रोन) जूनियर महिला वर्ग के ओपन ट्रायल्स में अंशिका ने 613.7 स्कोर के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर अंशिका को जूनियर वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है, जहां प्रत्येक इवेंट में छह खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के दिशा निर्देशों के अनुसार, तीन खिलाड़ी सरकारी खर्च पर और शेष अपने स्वयं के खर्च पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि अंशिका को सीएसजेएम विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023 के अंतर्गत खेल कोटे से प्रवेश मिला था। यह चयन विश्वविद्यालय की खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने की नीति का परिणाम है। कोच ने कहा अंशिका एक मेहनती और समर्पित खिलाड़ी है। यह उसका पहला अंतर्राष्ट्रीय कदम है और वह निश्चित ही देश के लिए गौरव बनेंगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने अंशिका को बधाई देते हुए कहा कि सीएसजेएमयू अपने खिलाड़ियों को खेल नीति के तहत हरसंभव सहयोग करेगा और पदक विजेताओं को उनकी योग्यता के अनुसार पुरस्कृत भी किया जाएगा। अंशिका की सफलता प्रेरणा है। उन सभी युवाओं के लिए विशेषकर लड़कियों के लिए जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप अंशिका ने भावुक होकर कहा कि चैंपियनशिप में चयनित होना मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है। मेरी मेहनत, कोच की मार्गदर्शन और माता-पिता के समर्थन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करूं और पदक जीतूं।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म