उप Chief Minister अरुण साव भाजपा कार्यालय में 14 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की सुनेंगे समस्याएं
रायपुर 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के उप Chief Minister अरुण साव ने आज साेमवार काे नवा रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, राज्य के खनिज राजस्व में 25 सालों में 34 गुना की बढ़ोत्तरी की गई है. यह उपलब्धि Chief Minister विष्णु देव साय के सुशासन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि, Chief Minister साय के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद Chhattisgarh को विकसित प्रदेश बनाने के लिए संसाधनों के उपयोग के लिए समीक्षा की गई. और नई औद्योगिक नीति से निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया गया. साथ ही कृषि और युवाओं के कौशल विकास के लिए कार्य किया जा रहा है.
उप Chief Minister साव ने प्रदेश कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस में पद हथियाने के लिए होड़ मची हुई है. इस लड़ाई के चलते इनके कार्यकर्ताओं में घोर निराशा छाई हुई है, वहीं जनहित के रचनात्मक कार्य नहीं होने से जनता भी इनसे दूर जा चुकी है. जनता कांग्रेस को लगातार नकार रही है.
साव ने कहा कि, Chhattisgarh स्वास्थ्य विभाग कफ सिरफ के मामले को लेकर सचेत है.एहतियातन कदम उठाए जा रहे है. सरकार के संज्ञान में यह मामला है. उन्होंने कहा कि, विभिन्न प्रदेशों में जो कफ सिरफ की Chhattisgarh में आपूर्ति नहीं है. इसलिए डरने की बात नहीं है.
उप Chief Minister साव ने बताया कि, प्रदेश भाजपा कार्यालय में नियमित रूप से एक मंत्री कार्यकर्ताओं एवं लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहते हैं. बीच में अलग अलग कारणों से सहयोग केंद्र बंद हुआ था, जो आज फिर से प्रारंभ हो रहा है. उन्होंने बताया कि, 14 अक्टूबर को स्वयं सहयोग केंद्र में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की समस्याएं सुनेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Bihar Election 2025: ताजा सर्वे में हुआ अहम खुलासा, यह दो मुद्दे NDA के लिए बनेंगे बड़ी मुसीबत
महिला विश्व कप : सोफी डिवाइन ने खेली कप्तानी पारी, साउथ अफ्रीका को 232 रन का लक्ष्य
'10 मिनट में बन जाएगा स्वादिष्ट सूजा का हलवा, ठंडा होने पर भी सूखेगा नहीं' भरत की रसोई से मिली सीक्रेट रेसिपी
(अपडेट) जबरदस्त लिस्टिंग के बाद मानस पॉलिमर्स के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
लोन माफ कर दो हमारे, नहीं तो... मसूरी में दो बैंकों को मिले ईमेल, नीचे लिखे हैं 3 बीजेपी नेताओं के नाम!