रेवाड़ी, 28 मई . ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके घर द्वार पर सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाते हुए बुधवार को शहीद हरलाल पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर बोडिया कमालपुर में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित कैंप का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा ने रिबन काटकर किया. इस मौके पर सीटीएम प्रीति रावत व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा भी मौजूद रहे.
न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा ने परिसर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए स्टॉल का अवलोकन किया और आमजन को सरकार की ओर से प्रदत्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला रेवाड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन की संयुक्त सहभागिता के साथ यह मेगा लीगल सर्विस कैंप लगाया गया है, जिसमें आमजन से जुड़ी सरकारी सेवाओं का लाभ सीधे तौर पर ग्रामीणों को देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य लाभ को भी मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हो रहा है.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
पहलगाम हमले में शुभम द्विवेदी का मारा जाना अत्यंत ह्रदय विदारक, परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: उप मुख्यमंत्री
राजस्थान का रहस्यमयी कुलधरा गांव! वीडियो में जाने कैसे एक लड़की की अस्मिता के लिए खली हो गए 84 गाँव, जानिए खौफनाक इतिहास
डीपीएस के निलंबित 32 छात्रों से जुड़ी याचिका पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को नोटिस
ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ओम बिरला
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025: मैचों का शेड्यूल और टीम की घोषणा