– संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं एसएसपी ने किया स्थल का निरीक्षण
रायपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राजधानी नवा रायपुर का आकाश 5 नवम्बर को देशभक्ति और रोमांच से भर उठेगा. Indian वायुसेना की विश्वप्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने अद्भुत हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांच, गर्व, उत्साह और देशभक्ति से भर देगी.
इस भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने sunday काे नवा रायपुर में स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने पार्किंग, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, प्रसाधन और अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए. Indian वायुसेना द्वारा 4 नवम्बर को शो का पूर्वाभ्यास किया जाएगा.
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह एरोबैटिक शो Chhattisgarh की प्रगति, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा. जब सूर्यकिरण टीम के विमान नवा रायपुर के आसमान में उड़ान भरेंगे, तब ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी शानदार फॉर्मेशन्स पूरे वातावरण को रोमांच और देशभक्ति से भर देंगी.
यह प्रदर्शन Chhattisgarh के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो यह संदेश देगा कि अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क से हर कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस एरोबैटिक शो को देखने नवा रायपुर पहुंचेंगे. यह आयोजन जनसहभागिता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा. ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’ केवल एक हवाई प्रदर्शन नहीं, बल्कि Indian वायुसेना के शौर्य, सटीकता और समर्पण का जीवंत उदाहरण है.
5 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान गर्व, रोमांच और देशभक्ति के रंगों से सराबोर होगा. सूर्यकिरण टीम का यह ऐतिहासिक शो Chhattisgarh की रजत जयंती को यादगार क्षणों में दर्ज कर देगा.
इस अवसर एनआरडीए सीईओ चंदन कुमार, निगम आयुक्त विश्वदीप तथा जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like

'अल्फा' रिलीज डेट: आलिया भट्ट और शर्वरी की फिल्म पोस्टपोन, क्रिसमस 2025 नहीं अब अगले साल इस तारीख को धमाका

वोट चोरी का हल्ला मचाने वाली कांग्रेस को नहीं मिल रहे बूथ एजेंट, राहुल गांधी के सबसे बड़े अभियान को MP में लग रहा पलीता

Bihar Elections : 17 अक्टूबर को एक फोन आया और बदल गई कुख्यात डॉन की बेटी की जिंदगी...

Dev Diwali 2025 : देवताओं की दीपावली के दिन एक दीया समृद्धि का मंदिर में जलाकर करें यह प्रार्थना

ओवैसी की वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की समयसीमा बढ़ाने संबंधी याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दी सहमति




