अगली ख़बर
Newszop

स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रान्त के बारह जिलों की स्वदेशी संदेश यात्रा काशी पहुंची

Send Push

वाराणसी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रान्त के सभी बारह जिलों की स्वदेशी संदेश यात्रा शुक्रवार शाम काशी महानगर स्थित प्रांतीय कार्यालय नदेसर पहुंची. प्रांतीय कार्यालय पर बैठक के बाद स्वदेशी स्वीकार, विदेशी बहिष्कार के नारेबाजी के बीच यात्रा लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में पहुंच कर पूर्ण हुई. काशी महानगर की संयोजिका कविता मालवीय ने संदेश यात्रा का नेतृत्व किया. इसमें स्वदेशी के प्रयोग और विदेशी सामानों के बहिष्कार पर जोर दिया गया.

यात्रा में जौनपुर की ममता, प्रयाग के अंकित, प्रांत सह समन्वयक गंगेश नारायण पांडेय , विवेक कुमार, विजय मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संयोजन काशी जिला के स्कंद और धन्यवाद ज्ञापन सोनभद्र के गोपाल ने किया. इसमें राजीव, अनुपम, सत्येंद्र, अनूप, विजय, भारती, माधवी सहित अन्य मातृशक्ति शामिल रही.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें