भागलपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भागलपुर में 76वां वन महोत्सव का आयोजन साेमवार काे किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में भागलपुर वन प्रमंडल द्वारा आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर सी.एम.एस. हाई स्कूल भागलपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम की मेयर डॉ. वसुंधरा लाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता सिंह और डॉ हेमशंकर शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
मेयर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पर्यावरण प्रेमियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल एक परंपरा नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने होंगे और उनकी देखभाल करनी होगी।
डॉ. वसुंधरा लाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वन महोत्सव केवल एक दिन का आयोजन नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे पूरे वर्षभर जन आंदोलन के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से भी अपील किया कि वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी जिम्मेदारी खुद उठाएं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा पर्यावरण पर आधारित चित्रकला, कविता पाठ और नाटक प्रस्तुत किए गए, जिससे कार्यक्रम का माहौल जीवंत हो गया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकगणों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन महोत्सव के तहत इस बार पूरे भागलपुर जिले में हज़ारों पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, पंचायत, सरकारी संस्थानों एवं आम लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन पर ‘वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं के नारे के साथ सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा