रायपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1101.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से आज गुरुवार काे प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1503.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है. बेमेतरा जिले में सबसे कम 512.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है.
रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 1009.7 मिमी, बलौदाबाजार में 893.2 मिमी, गरियाबंद में 1045.1 मिमी, महासमुंद में 897.0 मिमी और धमतरी में 1029.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 1112.0 मिमी, मुंगेली में 1079.3 मिमी, रायगढ़ में 1322.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1047.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1337.5 मिमी, सक्ती में 1225.6 मिमी, कोरबा में 1099.8 मिमी और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1017.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 859.8 मिमी., कबीरधाम में 770.2 मिमी., राजनांदगांव में 914.3 मिमी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1338.2 मिमी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 814.0 मिमी और बालोद में 1175.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 744.3 मिमी., सूरजपुर में 1122.6 मिमी, बलरामपुर में 1497.7 मिमी., जशपुर में 1039.1 मिमी., कोरिया में 1175.6 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1060.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1487.7 मिमी.,कोंडागांव जिले में 1031.3 मिमी., कांकेर में 1253.9 मिमी., नारायणपुर में 1317.4 मिमी., दंतेवाड़ा में 1452.7 मिमी. और सुकमा में 1147.8 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
श्री अन्न मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : मनीष असीजा
प्रभु राम का जीवन आदर्श, सत्य प्रेम और करुणा की शिक्षा देता है : ओम बिरला
रोटी पर घी लगाकर खाते हैं?` जानिए आचार्य बालकृष्ण ने क्यों किया मना
बड़े काम का हैं कढ़ी पत्ते` का पानी, इसके सेवन से मिलते हैं गजब के फायदे
आप भी छोड़ना चाहते हैं गुटका` तो आजमाएं बाबा रामदेव के ये उपाय