जौनपुर,29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा में 26 जुलाई को धान की रोपाई के दौरान खेत में लगे झटका मशीन और तार में करंट प्रवाहित होने से एक मां और बेटे की मौत हो गई थी।इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों के आक्रोश था।इस मामले में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए अवर अभियंता धर्मेंद्र मौर्या और फिडर मैनेजर उमाकांत यादव को निलंबित कर दिया है। उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र कुमार को दंडात्मक कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारी के पास भेजा गया है। साथ ही निविदा कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाही के लिए सेवा प्रदाता कंपनी को निर्देशित किया गया है।26 जुलाई को शाम लगभग 5:30 बजे हुई। सरैया बदरुद्दीनपुर निवासी लोधी वनवासी (30) अपनी मां बासमती देवी (55) के साथ मंटू राय के खेत में धान की रोपाई कर रहा था। मंटू राय ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए चारों तरफ झटका मशीन के द्वारा तार लगा रखा था। अचानक अज्ञात कारणों से झटका मशीन में बिजली प्रवाहित होने लगी।
बासमती देवी खेत के किनारे पहुंचकर तार के संपर्क में आ गईं और गिरकर छटपटाने लगीं। मां को इस हालत में देखकर लोधी वनवासी उन्हें बचाने दौड़ा। तार से अलग करने के प्रयास में वह भी विद्युत की चपेट में आ गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर जाफराबाद और गौरा बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। मृतक के परिजन मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
ENG vs IND: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ओवल पिच क्यूरेटर पर लगाया 'दोहरे मापदंड' का आरोप, क्लास लगाते हुए दिया बड़ा बयान
नीमच शहर की स्लम बस्तियों में आश्रय निधि से उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं: कलेक्टर चंद्रा
राजस्थान पुलिस टे्रनिंग सेंटर : अंगदान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
धौलपुर में चंबल नदी उफान पर,जलस्तर खतरे के निशान के पार
एमसीबी : रामलला दर्शन के लिए जिले से 52 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या के लिए हुआ रवाना