जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर के रामगंज क्षेत्र के पहाड़गंज मोहल्ले में शनिवार रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है। सूचना मिलते ही रामगंज थाने से पुलिस जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचा। गलियों में पत्थर बिखरे मिले, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई। हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया और रात करीब एक बजे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। मौके से दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
रामगंज थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
गरीबों को न्याय दिलाने के लिए अच्छे वकीलों को सामने आना चाहिए : रालोद नेता मलूक नागर
नीतीश कुमार की है गारंटी, एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार : नीरज कुमार
बिहार में कानून का राज, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई तय : शाहनवाज हुसैन
क्या हैं भारत के ढोंगी बाबाओं के काले कारनामे? जानें छांगुर बाबा से लेकर आसाराम तक की सच्चाई!
तुला वार्षिक राशिफल 2025 : आर्थिक लाभ मिलेगा लेकिन भावुकता में खर्च भी बढेगा