भोपाल, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव की पहल पर नई दिल्ली और Andhra Pradesh के बाद भोपाल में ऐतिहासिक महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य की प्रस्तुति से प्रदेश के सांस्कृतिक जगत में एक कीर्तिमान और विशेष आयाम दर्ज हो गया. जब मंचन के दौरान पारंपरिक मंच पर कलाकारों की अद्भुत अभिनय प्रस्तुति के साथ अद्वितीय शौर्य क्षमता के प्रतीक अश्व धारी अपने अश्व दल और सशस्त्र सैनिक मंच के सम्मुख कदमताल और तेज रफ्तार से गुजर रहे थे तो देखने वाले हतप्रभ रह गए.
Madhya Pradesh के 70 वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन sunday की शाम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में संस्कृति विभाग,विक्रमादित्य पीठ और अशासकीय कला संस्था के सैकड़ों कलाकारों ने शानदार अभिनय,बेजोड़ मंच सज्जा, परिधान, प्रकाश संयोजन से इतिहास के अध्याय को जीवंत रूप से प्रदर्शित कर दिखाया. इस महानाट्य मंचन में संजय मालवीय,नरेश शर्मा ,राजेश सिंह और अन्य कलाकारों ने निरंतर अभ्यास के फलस्वरूप सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और शासन की बेमिसाल पेशकश से प्रभावित किया. Chief Minister डॉ. यादव ने समस्त कलाकार दल को बधाई दी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 5 नवंबर 2025 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत और गंगा स्नान, जानें शुभ मुहूर्त

प्रधानमंत्री मोदी का तीन स्थानों पर स्वागत करेगी भाजपा महानगर टीम

दहेज के लिए विवाहिता पर अत्याचार, गर्भपात के बाद ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

गंगा की स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता व निरंतरता को गंगा एक्ट लाना जरूरी : उमा भारती




