कोरबा, 10 मई . जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला में एक आदिवासी युवती को कथित तौर पर बेचने का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता विष्णु मंझवार ने आरोप लगाया है कि गांव का ही रहने वाला सुखनंद उरांव उनकी 21 वर्षीय पुत्री अमृता मंझवार को आठ महीने पहले एक साल के कथित एग्रीमेंट पर पंजाब भेजकर बेच दिया.
पिता विष्णु मंझवार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और जब उन्होंने सुखनंद से बेटी के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि बेटी को काम के लिए भेजा गया है. पिता ने बताया कि वे कई बार अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो सकी.
परिजनों में डर और चिंता का माहौल है और उन्हें आशंका है कि बेटी के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है. पिता ने बालको थाना में शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
पिता ने मांग की है कि उनकी बेटी को सकुशल वापस लाया जाए और जिन एजेंटों व कथित ठेकेदारों ने यह सौदा किया है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से निवेदन है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई करें ताकि आदिवासी समाज में विश्वास कायम रह सके.
इस पूरे मामले में जब बालकों थाना प्रभारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
भारत को अपनी सरहदें इतनी मजबूत करनी चाहिए कि भविष्य में पहलगाम जैसी घटना न हो : राशिद अल्वी
एक इंजेक्शन और 6 महीने के लिए हाई ब्लड प्रेशर की छुट्टी, रोज दवा खाने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द आएगा बाजार में‟ ˠ
एसआई ने क्लब में शराब पीकर कर्मचारियों को पीटा
साली को बीवी बनाना चाहता था जीजा, छोटे भाई से हो गई शादी तो बौखलाया, फिर कर डाला ये कांड
क्या कभी उस 300 साल पुराने भयानक श्राप सेमुक्त हो पाएगा भानगढ़ ? वीडियो में जाने क्या यूहीं भटकती रहेंगी आत्माएं ?