जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बार कौंसिल ऑफ Rajasthan, जोधपुर के एक्सटेंशन काउंटर का शुभारंभ शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में किया गया. काउंटर का उद्घाटन करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि कौंसिल का जयपुर में काउंटर आरंभ होने से शहर और आसपास के 17 जिलों के वकीलों और विधि विद्यार्थियों को अपने काम के लिए जोधपुर नहीं जाना पडेगा. समारोह में हाईकोर्ट के कई मौजूदा जजों के साथ ही महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद और एएसजी भरत व्यास सहित अन्य वकील मौजूद रहे.
हाईकोर्ट की जयपुर बेंच की स्थापना साल 1977 में हुई थी. फिलहाल हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में हजारों की संख्या में अधिवक्ता वकालत करते हैं. इन वकीलों को कौंसिल से जुड़े कार्यों और सुविधाओं के लिए जोधपुर जाना पडता था. वहीं नए वकील के रूप में पंजीकृत होने के लिए भी अपने मूल दस्तावेजों को जोधपुर स्थित कौंसिल के कार्यालय में भेजना पड़ता था. एक्सटेंशन काउंटर खुलने से अब इस सभी कामों के लिए यहां आवेदन किया जा सकेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आधी रात को आसमान से गिरा अजूबा, सुबह टहलने निकली महिला ने देखा तो रूह कांप गई! वीडियो होश उड़ा देगा
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का` एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे
माउस बन रहा जासूस! सुन सकता है आपकी सारी प्राइवेट बातें, रिसर्च ने हुआ चौंकाने वाला खुलासा
दिवाली के बाद मथुरा-वृंदावन जाने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, जाम से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा
यूपी में भी है एक 'मिनी स्विट्जरलैंड'? हरी-भरी वादियां और झरने देख भूल जाएंगे नैनीताल