पानीपत, 4 मई . सीआईए वन पुलिस टीम रिफाइनरी टाउनशिप में किराना दुकान संचालक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले युवक को शनिवार को यूपी की सहारनपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई.
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने रविवार को बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने जानलेवा हमले की उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मनीष उर्फ बिहारी व शुभम को वारदात के महज एक सप्ताह बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जानलेवा हमले की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपी मनीष ने किराना संचालक के साथ हुई मामूली कहासुनी की रंजिश रख फूफेरे भाई शुभम के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी मनीष ने वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल निशांत पुत्र धर्मेंद्र निवासी रानीला दयालपुर सहारनपुर यूपी से 6500 रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था. दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व बाइक बरामद कर, पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद हथियार सप्लायर निशांत की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी निशांत चोरी के मामले में यूपी की सहारनपुर जेल में बंद था. शनिवार को पुलिस टीम आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई. आरोपी निशांत ने पूछताछ में आरोपी मनीष को देसी पिस्तौल बेचने की बात स्वीकारी. आरोपी निशांत ने अवैध देसी पिस्तौल बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी. पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी निशांत को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
पवन सिंह के 7 साल पुराने इस गाने के लिए लोग पागल, 63 करोड़ बार देखकर भी नहीं भरा मन, बोले- रोज 50 बार सुनना है
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ 〥
बिहार के लाल वैभव को लेकर PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, इनको मिली लिट्टी-चोखा खाने की सलाह
उत्तराखंड : मसूरी में भारी बारिश के कारण सड़क बंद, देहरादून-मसूरी मार्ग पर मलबा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त
केरल: सांसद प्रियंका गांधी ने वन विभाग को एंबुलेंस की सौंपी चाबियां