चित्रकूट, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में चित्रकूट जनपद के जिला मुख्यालय की सदर तहसील के माल बाबू और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एंटी करप्शन बांदा की टीम ने मंगलवार को छह हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
कर्वी तहसील के पुरवा तरौंहा गांव के रहने वाले रमाकांत ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत करते हुए बताया था कि हैसियत प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर तहसील के माल बाबू राहुल ने उससे छह हजार रुपये की घूस मांगी.
इस पर एंटी करप्शन टीम की बांदा इकाई के प्रभारी सीबी सिंह और ट्रैक टीम प्रभारी श्याम बाबू ने 10 लोगों की टीम के साथ मंगलवार को कर्वी तहसील में माल बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया. जिसके बाद जब पीड़ित घूस की रकम लेकर तहसील पहुंचा तो घूस की रकम पहले तहसील के चपरासी इस्तियाक ने ले लिया और इसके बाद वह माल बाबू के पास जाकर माल बाबू को देने के लिए बैठ गया. एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. माल बाबू की तलाशी लेने पर 10 हजार 70 रुपये बरामद किए गए. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई.
कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम कर्वी तहसील से दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर यहां लाई थी. दोनों के खिलाफ घूस लेने का आरोप हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
——————————-
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like
एशिया कप : 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?
फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
केरल कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल: टीजे इसाक को नई जिम्मेदारी, एनडी अप्पाचन को एआईसीसी में जगह
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, अब फाइनल में 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत से होगी टक्कर
आज नवरात्रि के पांचवें दिन ये खास उपाय करें, घर में होगी पैसों की बरसात!