कोलकाता, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । बंगाल भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। पार्टी के आधिकारिक बयान में बताया गया कि उन्होंने अकेले नामांकन दाखिल किया है। इसलिए उनका अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इस संबंध में काेई ऐलान नहीं हुआ है।
नामांकन को लेकर सॉल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। बुधवार काे नामांकन प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शुरू हुई और 4 बजे तक चलेगी, जबकि दस्तावेजों की जांच शाम 5 बजे की जाएगी। इसे लेकर कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। इस दाैरान सुनील बंसल, सुकांत मजूमदार, ज्योतिर्मय सिंह माहतो, जगन्नाथ चटर्जी और शंकर घोष समेत अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद हैं।
इस बीच, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि हमारी पार्टी सहमति के आधार पर चलती है। मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी जिसे तय करेगी, वही नामांकन करेगा।
पश्चिम बंगाल में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब राज्य विधानसभा चुनाव में केवल अब एक साल का समय बचा है। ऐसे में पार्टी संगठन की बागडोर किसके हाथ में दी जाए, इसका निर्णय बुधवार को ही तय हो जाएगा।
इसी क्रम में गुरुवार को साइंस सिटी में नए प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में एक कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। सुकांत मजूमदार ने कहा कि पार्टी जो निर्देश देगी, उसी के अनुसार नया अध्यक्ष चुना जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-उत्तराखंड में झमाझम के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट
Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर बिजली विभाग की कार्रवाई, इस वजह से काटी गई RLP सुप्रीमो के घर की बिजली
अमरनाथ यात्रा: रवाना हुई भक्तों की टोली, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन